Sachin Tendulkar के घर मौजूद इस झूले से जुड़ा है उनके पिता का गहरा कनेक्शन, फादर्स डे क्रिकेटर का ये Video देख हो जाएंगे भावुक

फादर्स डे के मौके पर आज सभी लोग अपने पिता के साथ अपने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करके न सिर्फ उन्हें विश कर रहे हैं बल्कि उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Instagram)

Happy Father's Day 2021: फादर्स डे के मौके पर आज सभी लोग अपने पिता के साथ अपने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करके न सिर्फ उन्हें विश कर रहे हैं बल्कि उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं. क्रिकेट जगत के मास्टर ब्लास्टर कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी आज अपने पिता रमेश तेंदुलकर (Ramesh Tendulkar) को याद करते हुए एक ऐसी बात बताई जो शायद किसी को पता नहीं होगी.

सचिन ने इंस्टाग्राम पर अपना बेहद इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उनके पास एक ऐसी चीज मौजूद है जो सदा उन्हें उनके पिता की मौजूदगी का एहसास कराती है. क्रिकेटर ने वीडियो में फैंस को अपने घर पर लगा एक झूला दिखाते हुए बताया कि उनके लिए ये कोई साधारण सा झूला नहीं. ये उनके पिता के बचपन का झूला है जो उनकी मां ने संभालकर रखा था और बाद में उन्हें सौंप दिया. सचिन ने कहा कि इस चीज की भावनात्मक कीमत उनके लिए बेहद ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: Happy Father's Day 2021: जब Shah Rukh Khan के इंटरव्यू के दौरान ये शिकायत लेकर पहुंचे थे बेटे AbRam Khan, देखें क्यूटनेस से भरा ये Video

सचिन ने बताया कि इसी पालने में उनके पिता बड़े हुए थे और उनकी मां ने इसे उन्हें देते हुए कहा था, "इसे अगर तुम झूला बनाते हो तो तुम इसका इस्तेमाल कर सकते हो." सचिन ने कहा, "मैं जब भी इसपर बैठता हूं तो मेरे दिल और दिमाग में कई तरह के ख्याल आने लगता हैं. मेरे पिता के साथ एक अलग सी शक्ति और अपनामान महसूस होती है."

सचिन ने वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "बाबा मैं आपको हमेशा मिस करता हूं." फादर्स डे पर उनका ये वीडियो देख फैंस भी इमोशनल हो उठे और इसपर कमेंट करते हुए उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.

Share Now

\