लोकल ट्रेन में चढ़ते यात्री की पूजा देख Riteish Deshmukh हुए इम्प्रेस, लिखा- भगवान हर जगह होता है

पिछले 11 महीने से आम लोगों की पहुंच से दूर लोकल ट्रेन में जैसे यात्रा की इजाजत मिली आम इन्सान ख़ुशी से फूला नहीं समा रहा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के ट्रोल देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में रितेश देशमुख ने भी एक फोटो शेयर करते हुए आम लोगों के दिल को छुआ है.

लोकल ट्रेन में चढ़ते यात्री की पूजा देख Riteish Deshmukh हुए इम्प्रेस, लिखा- भगवान हर जगह होता है
रितेश देशमुख (Image Vredit: Instagram)

मुंबई (Mumbai) की लाइफ लाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन (Local Train) में अब सरकार ने कुछ नियमों के तहत आम यात्रियों को भी यात्रा करने की इजाजत दे दी है. पिछले 11 महीने से आम लोगों की पहुंच से दूर लोकल ट्रेन में जैसे यात्रा की इजाजत मिली आम इन्सान ख़ुशी से फूला नहीं समा रहा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के ट्रोल देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी एक फोटो शेयर करते हुए आम लोगों के दिल को छुआ है.

दरअसल रितेश देशमुख ने जिस फोटो को रिट्वीट किया है. उसमें एक शख्स लोकल ट्रेन में चढने से पहले बैठकर उसे नतमस्तक कर रहा है. इस फोटो के साथ लिखा गया है कि 11 महीने बाद ट्रेन में चढ़ने से पहले भावुक होता पैसेंजर. इस फोटो को देखने के बाद रितेश भी खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने लिखा कि भगवान हर जगह मौजूद है. लोकल ट्रेन में भी और इस इंसान में भी.

आपको बता दे कि आम लोगों के लिए लोकल में यात्रा के जो नियम है उसके अनुसार उन्हें पहली लोकल खुलने से लेकर सुबह 7 बजे तक यात्रा की इजाजत है. फिर दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक यात्रा कर सकते हैं. इसके बाद रात 9 बजे से लेकर अंतिम लोकल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे.

 


संबंधित खबरें

Palghar Shocker: बैडमिंटन खेलते वक्त करंट लगने से 10वीं के छात्र की मौत, सामने आया विचलित कर देने वाला VIDEO; मुंबई से सटे नायगांव की घटना

Hindi Marathi Controversy: 'हर नई बिल्डिंग में 20% घर मराठी परिवारों को दें': शिवसेना (UBT) ने उठाई नई मांग, सरकार में घमासान (WATCH VIDEO)

Pawan Singh on Marathi Row: 'नहीं बोलूंगा मराठी, क्या जान से मार देंगे?', भोजपुरी स्टार पवन सिंह का भाषा विवाद पर बड़ा बयान 

PM Modi in Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 16वें रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवा राष्ट्र निर्माण के सिपाही

\
\