लोकल ट्रेन में चढ़ते यात्री की पूजा देख Riteish Deshmukh हुए इम्प्रेस, लिखा- भगवान हर जगह होता है

पिछले 11 महीने से आम लोगों की पहुंच से दूर लोकल ट्रेन में जैसे यात्रा की इजाजत मिली आम इन्सान ख़ुशी से फूला नहीं समा रहा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के ट्रोल देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में रितेश देशमुख ने भी एक फोटो शेयर करते हुए आम लोगों के दिल को छुआ है.

रितेश देशमुख (Image Vredit: Instagram)

मुंबई (Mumbai) की लाइफ लाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन (Local Train) में अब सरकार ने कुछ नियमों के तहत आम यात्रियों को भी यात्रा करने की इजाजत दे दी है. पिछले 11 महीने से आम लोगों की पहुंच से दूर लोकल ट्रेन में जैसे यात्रा की इजाजत मिली आम इन्सान ख़ुशी से फूला नहीं समा रहा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के ट्रोल देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी एक फोटो शेयर करते हुए आम लोगों के दिल को छुआ है.

दरअसल रितेश देशमुख ने जिस फोटो को रिट्वीट किया है. उसमें एक शख्स लोकल ट्रेन में चढने से पहले बैठकर उसे नतमस्तक कर रहा है. इस फोटो के साथ लिखा गया है कि 11 महीने बाद ट्रेन में चढ़ने से पहले भावुक होता पैसेंजर. इस फोटो को देखने के बाद रितेश भी खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने लिखा कि भगवान हर जगह मौजूद है. लोकल ट्रेन में भी और इस इंसान में भी.

आपको बता दे कि आम लोगों के लिए लोकल में यात्रा के जो नियम है उसके अनुसार उन्हें पहली लोकल खुलने से लेकर सुबह 7 बजे तक यात्रा की इजाजत है. फिर दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक यात्रा कर सकते हैं. इसके बाद रात 9 बजे से लेकर अंतिम लोकल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे.

 

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

Shillong Teer Results Today: शिलांग तीर 16 दिसंबर का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

Shri Ganesh Satta King: श्री गणेश सट्टा किंग क्या है? खेल में पैसे लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

\