लता मंगेशकर की गोद में खुद को देख ऋषि कपूर ने कहा बेशकीमती पिक्चर, स्वर कोकिला ने कही ये बात

यंग एक्टर्स की तरह ऋषि कपूर भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपने विचार और यादगार लम्हों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

ऋषि कपूर और लता मंगेशकर (Photo Credits: Instagram, Twitter)

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बॉलीवुड के उन सीनियर्स एक्टर की लिस्ट में आते हैं जो बदलते ज़माने के साथ चलना बखूबी जानते हैं. यंग एक्टर्स की तरह ऋषि कपूर भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपने विचार और यादगार लम्हों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसके साथ ही वो खुद को ट्रोल करने वालो की बोलती बंद करना भी बखूबी जानते हैं. ऋषि कपूर का ये अंदाज उनके फैंस को भी बेहद पसंद आता है. ऐसे में ऋषि कपूर ने अब सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) संग एक थ्रो बैक फोटो शेयर की है. जिसमें वो महज 2 या 3 महीने के हैं जबकि लता जी उन्हें अपनी गोद में लिए दिखाई दे रही हैं.

इस फोटो को देख ऋषि कपूर की मानो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. जिसके बाद उन्होंने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते लिखा ‘नमस्ते लता जी. आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई. सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर. बहुत बहुत धन्यवाद. क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पर डाल के? ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!

जिसके बाद अब लता मंगेशकर ने भी ऋषि कपूर को जवाब में लिखा नमस्कार ऋषिजी. फ़ोटो देखके मुझे बहुत बहुत ख़ुशी हुई. मुझे भी ये फ़ोटो मिल नहीं रही थी. मुझे ये फ़ोटो देखके कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आयी. ये फ़ोटो में भाभी ने आपको मेरे हाथ में दिया था. आपने सबके साथ सांझा किया ये बहुत अच्छा किया. आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना.

आपको बता दे कि ऋषि कपूर की ये तस्वीर देख फैंस खुशी से फुले नहीं समां रहे हैं वो ऋषि कपूर के इस ट्वीट कर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Share Now

\