RIP Rishi Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का आज मुंबई के सर एचएन रिलायंस अस्पताल में सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरा फिल्मी जगत शोक में डूबा हुआ है. खबर आ रही है कि ऋषि कपूर के निधन के वक्त उनकी बेटी रिद्धि कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) दिल्ली में मौजूद थी. ऐसे में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अब अपने पिता के अंतिम संस्कार में पहुंच पाना उनके लिए भी बेहद मुश्किल था.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, रिद्धिमा और उनके परिवारवालों ने गुरुवार सुबह को दिल्ली से मुंबई जाने की अनुमति सरकार से मांगी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए अब गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने रिद्धिमा और उनके परिवार वालों को सड़क मार्ग से दिल्ली से मुंबई जाने की अनुमति दे दी है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस उनके परिजनों की मदद कर रही है. ये भी पढ़ें: RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर के निधन पर कपूर खानदान का साथ देने पहुंची रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट, देखें Video
View this post on Instagram
Your family is your whole world ❤️ so so many LOVES in these beautiful moments 🙏🤗🥰
न्यूज एजेंसी एएनआई ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रिद्धिमा कपूर समेत 5 लोगों को आज दिल्ली पुलिस ने मुंबई जाने की अनुमति दे दी है.
Delhi Police has issued movement pass to 5 people, including Riddhima Kapoor - the daughter of #RishiKapoor, to go to Mumbai: DCP (southeast) RP Meena (in file pic)
Rishi Kapoor passed away at Mumbai's HN Reliance Foundation Hospital today. pic.twitter.com/1PVKVMkHSu
— ANI (@ANI) April 30, 2020
बताया जा रहा है कि रिद्धिमा के साथ उनकी बेटी समारा साहनी भी अपने नाना को अंतिम विदाई देने मुंबई आएंगी. ऋषि कपूर के निधन पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर के माध्यम से शोक व्यक्त किया है.