RIP Soumitra Chatterjee: मशहूर एक्टर सौमित्र चटर्जी के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, ये फोटो शेयर करके दी श्रद्धांजलि
बंगाली फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता सौमित्र चटर्जी का रविवार, 15 नवंबर को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. बीते लंबे समय से बीमार चल रहे सौमित्र ने आखिरकार इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
RIP Soumitra Chatterjee: बंगाली फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता सौमित्र चटर्जी का रविवार, 15 नवंबर को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. बीते लंबे समय से बीमार चल रहे सौमित्र ने आखिरकार इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 85 वर्षीय अभिनेता के निधन की खबर से न सिर्फ बंगाली बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शोक ले बादल छा गए. सौमित्र को याद करते हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर उनके प्रति श्रद्धांजली अर्पित की है.
बिग बी ने फेसबुक पर सौमित्र संग अपनी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "सौमित्र चटर्जी...एक आइकॉनिक लीजेंड...फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मज्बोत स्थम्बों में से एक...अब गिर चुके हैं. एक विन्रम आत्मा और अपरंपार प्रतिभा...आखिरीबार उनसे आईएफएफआई कोलकाता में मिला था. प्रार्थनाएं."
FB 2752 - Soumitra Chatterjee .. an iconic legend .. one of the mightiest pillars of the Film Industry, .. has fallen...Posted by Amitabh Bachchan on Sunday, 15 November 2020
गौरतलब है कि सौमित्र चटर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा समेत कई गणमान्य हस्तियों ने ट्विटर पर मैसेज पोस्ट करके शोक व्यक्त किया.