बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरूवार को मुंबई के सर. एच.एन रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया. इस दुखद खबर को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शेयर किया. इस खबर से उनके परिवार, फैंस और बॉलीवुड के कई स्टार्स को झटका लगा मानो चारो ओर सन्नाटा छा गया था. लॉकडाउन के कारण उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर सहानी (Riddhima Kapoor Sahani) अपने पापा ऋषि कपूर से आखिरी बार मिल नहीं पाई. जिस वजह से उन्हें पिता के अंतिम विदाई को वीडियो कॉल से ही देखना पड़ा था.
रिद्धिमा ने पापा की चले जाने की खबर सुनते ही दिल्ली से मुंबई तक का सफ़र शुरू किया था. लेकिन वो ऋषि की अंतिम विदाई में पहुंच नहीं पाई. रिद्धिमा अपने पापा की लाडली बेटी थी. वो ऋषि के दिल का टुकड़ा थी. पापा के आखिरी दिनों में साथ ना होने पर रिद्धिमा ने अफसोस जताया है. उन्होंने दर्दभरा एक पोस्ट अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.यह भी पढ़े: RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर के निधन पर बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने फोटो शेयर करके लिखा ये इमोशनल पोस्ट
रिद्धिमा ने इन्स्टाग्राम स्टोरी पर अपने मां के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नीतू कपूर के लिए लिखा है,घर पहुंच रही हूं मां.
रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) दिल्ली में अपने पति भरत साहनी और बेटी के साथ रहती हैं. कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में रिद्धिमा ने अपने पापा से मिलने के गृहमंत्रालय से दिल्ली से मुंबई आने के लिए बुधवार की रात से ही इजाजत मांग रही थी उन्हें गुरवार को दिल्ली पुलिस ने मुंबई आने के लिए परमिशन दे दी . 1400 किमी सड़क के रास्ते जाने के कारण रिद्धिमा कपूर पिता के अंतिम दर्शन में नहीं पहुंच पाईं. ऐसे में उन्होंने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "घर पहुंच रही हूं मां."