Rhea Chakraborty Bail Application: रिया चक्रवर्ती, शोविक सहित सभी आरोपियो की बेल याचिका को कोर्ट ने किया खारिज

रिया ने अपनी इस बेल अर्जी में कहा कि उन्हें भ्रामक बयान देने के लिए मजबूर किया गया था और वो उसे वापस लेती हैं. रिया ने ये भी कहा कि न्यायिक हिरासत में उसकी जान को जोखिम है क्योंकि उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकी मिली है.

भाई शोविक चक्रवर्ती और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Yogen Shah)

रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुएल मिरांडा की जमानत अर्जी पर कल ही मुंबई (Mumbai) की स्पेशल कोर्ट अपनी सुनवाई पूरी कर ली थी. जबकि फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित छोड़ा था. ऐसे में अब मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने इन सभी की बेल याचिका को खारिज कर दिया है. इससे रिया समेत सभी को बड़ा झटका लगा है. ऐसे में रिया को भायखला जेल में ही रहना होगा. जबकि रिया के वकील इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी में जुट गए हैं.

दरअसल रिया को नेशनल कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के इस्तेमाल मामले में गिरफ्तार किया था जिसके बाद अदालत ने उसे 14 दिन के लिए 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जिसके बाद उन्हें भायखला जेल में रखा गया था. रिया की पहली रात NCB के ऑफिस में बने सेल गुजरी जबकि दूसरी और तीसरी रातें उन्होंने भायखला जेल में बिताई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी के पास रखा गया है.

आपको बता दे कि रिया दूसरी बार अपनी जमानत की याचिका कोर्ट में दी हैं. जिस पर आज फैसला आया. रिया ने अपनी इस बेल अर्जी में कहा कि उन्हें भ्रामक बयान देने के लिए मजबूर किया गया था और वो उसे वापस लेती हैं. रिया ने ये भी कहा कि न्यायिक हिरासत में उसकी जान को जोखिम है क्योंकि उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकी मिली है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे एनसीबी ने अब तक 10 गिरफ्तारियां की हैं.

Share Now

\