Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती पूछताछ के लिए दोबारा पहुंची NCB के दफ्तर, ड्रग्स मामले में आज एक और पेडलर हुआ गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती एक बार फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर पहुंची. रिया से बीते रविवार को नारकोटिक्स विभाग ने घंटों तक पूछताछ की थी जिसके बाद वो शाम को घर लौटी. बताया गया था कि रिया के देरी से आने के चलते उनसे पूछताछ पूरी नहीं हो सकती.
Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती एक बार फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के दफ्तर पहुंची. रिया से बीते रविवार को नारकोटिक्स विभाग ने घंटों तक पूछताछ की थी जिसके बाद वो शाम को घर लौटी. बताया गया था कि रिया के देरी से आने के चलते उनसे पूछताछ पूरी नहीं हो सकती. इसलिए उन्हें अगले दिन भी हाजिर होने के लिए समन भेजा गया है. सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम ने हाल ही में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और एक्टर के नौकर दीपेश सावंत (Dipesh Sawant) को हिरासत में लिया. एनसीबी को संदेह है कि ड्रग्स की हेराफेरी के गिरोह से दीपेश भी जुड़ा हुआ है और इसका सक्रीय सदस्य है.
मीडिया में आई लेटेस्ट फोटोज में रिया आज गुलाबी रंग की हूडी पहनी हुई अपने घर से एनसीबी (NCB) दफ्तर के लिए रवाना हुई. इस दौरान उन्हें एस्कॉर्ट करने के लिए मुंबई पुलिस के अफसर भी मौजूद नजर आए.
आपको बता दें कि इस केस में एनसीबी को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. नारकोटिक्स विभाग ने आज अनुज केसवानी (Anuj Keswani) नाम के ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. कैजन इब्राहीम से पूछताछ के दौरान अनुज का नाम सामने आया जिसके बाद उसे एनसीबी की टीम ने धरदबोचा.