Republic Day 2021: Aamir Khan ने तिरंगा फहराकर मनाया गणतंत्र दिवस, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जानेवाले आमिर खान ने भी आज देश के नागरिक के रूप में गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने तिरंगा फहराकर अपने दिन की शुरुआत की जिसकी तस्वीर उन्होंने इंटरनेट पर शेयर भी की है.

आमिर खान ने मनाया गणतंत्र दिवस (Photo Credits: Instagram)

Republic Day 2021: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जानेवाले आमिर खान (Aamir Khan) ने भी आज देश के नागरिक के रूप में गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने तिरंगा फहराकर अपने दिन की शुरुआत की जिसकी तस्वीर उन्होंने इंटरनेट पर शेयर भी की है. इस फोटो में वो ब्लैक जैकेट, पेंट पहने हुए तिरंगा फहराते हुए नजर आ रहे हैं.

आमिर ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "गणतंत्र दिवस की हम सबको ढेर सारी शुभकामनाएं." फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही इसे ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी मिल रहे हैं. आमिर की तरह ही अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने भी अपने सभी चाहनेवालों को सोशल मीडिया के जरिए इस शुभ दिन की बधाई दी.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2021: अमिताभ बच्चन से लेकर मोहनलाल तक देश के तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

बात करें आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की तो अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म को इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होना है. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म के लिए शूटिंग का काम भी जोरों शोरों से चल रहा है.

Share Now

Tags

26 जनवरी festivals and events Happy Republic Day Happy Republic Day 2021 Happy Republic Day Images India Republic Day India Republic Day News January 26 lal singh chaddha Republic Day Republic Day 2021 Republic Day 2021 Celebrations Republic Day 2021 HD Images Republic Day 2021 Messages Republic Day 2021 Parade Republic Day 2021 Signal Messages Republic Day 2021 WhatsApp Stickers Republic Day 2021 Wishes Republic Day GIF Videos Republic Day greetings Republic Day Images Republic Day images download Republic Day images with quotes Republic Day Messages Republic Day Quotes Republic Day Signal Messages Republic Day Wallpapers Republic Day WhatsApp Stickers Republic Day Wishes Republic Day wishes images Republic Day wishes in English आमिर खान उद्धरणों के साथ गणतंत्र दिवस की छवियां गणतंत्र दिवस संदेश गणतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस 2021 गणतंत्र दिवस 2021 HD छवियाँ गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं गणतंत्र दिवस 2021 परेड गणतंत्र दिवस 2021 व्हाट्सएप स्टिकर गणतंत्र दिवस 2021 संकेत संदेश गणतंत्र दिवस 2021 समारोह गणतंत्र दिवस GIF वीडियो गणतंत्र दिवस WhatsApp स्टिकर गणतंत्र दिवस उद्धरण गणतंत्र दिवस की छवियां गणतंत्र दिवस की छवियां डाउनलोड करें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं गणतंत्र दिवस दिन 2021 संदेश गणतंत्र दिवस वॉलपेपर गणतंत्र दिवस संकेत संदेश भारत गणतंत्र दिवस भारत गणतंत्र दिवस समाचार लाल सिंह चड्ढा हैप्पी गणतंत्र दिवस हैप्पी गणतंत्र दिवस 2021 हैप्पी गणतंत्र दिवस छवियां

\