Republic Day 2021: Aamir Khan ने तिरंगा फहराकर मनाया गणतंत्र दिवस, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जानेवाले आमिर खान ने भी आज देश के नागरिक के रूप में गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने तिरंगा फहराकर अपने दिन की शुरुआत की जिसकी तस्वीर उन्होंने इंटरनेट पर शेयर भी की है.
Republic Day 2021: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जानेवाले आमिर खान (Aamir Khan) ने भी आज देश के नागरिक के रूप में गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने तिरंगा फहराकर अपने दिन की शुरुआत की जिसकी तस्वीर उन्होंने इंटरनेट पर शेयर भी की है. इस फोटो में वो ब्लैक जैकेट, पेंट पहने हुए तिरंगा फहराते हुए नजर आ रहे हैं.
आमिर ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "गणतंत्र दिवस की हम सबको ढेर सारी शुभकामनाएं." फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही इसे ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी मिल रहे हैं. आमिर की तरह ही अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने भी अपने सभी चाहनेवालों को सोशल मीडिया के जरिए इस शुभ दिन की बधाई दी.
बात करें आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की तो अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म को इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होना है. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म के लिए शूटिंग का काम भी जोरों शोरों से चल रहा है.