क्या सलमान खान को मनाने की कोशिश कर रहे हैं रेमो डिसूजा?
बॉलीवुड (Bollywood) के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) और रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) के फिल्म 'रेस 3' ((Race 3) में एकसाथ नजर आए थे. रेमो के इस जवाब से सलमान खफा हो गए थे
बॉलीवुड (Bollywood) के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) और रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) की फिल्म 'रेस 3' (Race 3) में एक साथ नजर आए थे . फिल्म रिलीज के बाद इन दोनों के बीच कोल्ड वॉर की खबरें सामने आई थी. इतना ही नहीं बल्कि फिल्म रिलीज के बाद ये दोनों एक दूसरे को अवॉइड करते नजर आए. इतना ही नहीं बल्कि सूत्रों की मानें तो रेमो की फिल्म 'एबीसीडी 3' (ABCD 3) से कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सलमान की वजह से ही बेक आउट हो गयी थी. लेकिन अब रेमो डिसूजा खुद भाईजान को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
आप को बता दे की, सलमान की 'रेस 3 ' का निर्देशन रेमो ने किया था. फिल्म के निर्देशन को लेकर सोशल मीडिया पर रेमो को ट्रोल किया गया. इतना ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स ने भी जमकर आलोचना निर्देशन पर की थी. हालांकि सलमान पर भी उंगली उठाई गयी लेकिन फिल्म फ्लॉप होने के लिए रेमो को कसूरवार ठहराया गया था. रेमो ने पलटवार करते हुए सलमान की और निशाना साधा की 'मुझे जैसी स्क्रिप्ट दी गयी मैंने वैसे ही फिल्म बनाई थी'.
रेमो के इस जवाब से सलमान खफा हो गए थे . सलमान ने रेमो को अवॉइड करना स्टार्ट कर दिया था. हालांकि दोनों ने इस मामले में मीडिया से किसी भी प्रकार की पुष्टि जाहिर नहीं की है.
लेकिन अब रेमो सलमान के साथ अपने बिगड़े रिश्ते को सुधारना चाहते हैं. वो सामने से जाकर सलमान से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. आप को बता दें कि सलमान की फिल्म 'भारत' की शूटिंग मुंबई के 'फिल्मसिटी' के स्टूडियो में हो रही हैं. ठीक उसके बगल में रेमो की फिल्म 'एबीसीडी 3' का सेट भी लगाया गया है. रेमो ने फिल्म के सेट पर जाकर जब सलमान से बात करने कोशिश की, लेकिन सलमान बिजी होने के कारण रेमो से मिल नहीं पाए थे. लेकिन भाईजान ने भी रेमो को नाराज नहीं किया, उन्हें घर पर मिलने के न्योता दिया. आप को बता दें कि रेमो सलमान के घर देर रात 3.30 बजे मिलने गए थे.
इस मीटिंग की वजह तो सामने नहीं आई हैं. लेकिन क्या इन दोनों के बीच के रिश्तो में जो बदलाव आया हैं कहीं न कहीं उसकी वजह वरुण धवन (Varun Dhawan ) तो नहीं ? वरुण इस वक़्त रेमो की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वरुण और सलमान के बीच गहरा रिश्ता हैं. ऐसे में ये माना जा सकता हैं की इन दोनों को एक साथ लाने का जिम्मा वरुण ले सकते हैं.
हम तो यही चाहेंगे की दोनों अपने बीच की दरार को मिटाकर जल्द ही एक साथ फिर से नजर आएं .