बचपन से खुद को विद्रोही मानती हैं तापसी पन्नू

अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि वह बचपन से ही स्वभाव से विद्रोही रही हैं और यह उनकी फिल्मों के चयन में नजर आता है. तापसी ने कहा, "मैं पूरी तरह से सुनिश्चित थी कि मुझे 'थप्पड़' का हिस्सा बनना था. इस फिल्म में अनुभव सर के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है जिसमें उन्होंने संवेदनशील विषय को प्रभावी तरीके से पेश किया."

तापसी पन्नू (Photo Credits: IANS)

अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का कहना है कि वह बचपन से ही स्वभाव से विद्रोही रही हैं और यह उनकी फिल्मों के चयन में नजर आता है. तापसी ने कहा, "मैं पूरी तरह से सुनिश्चित थी कि मुझे 'थप्पड़' (Thappad) का हिस्सा बनना था. इस फिल्म में अनुभव सर के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है जिसमें उन्होंने संवेदनशील विषय को प्रभावी तरीके से पेश किया."

अभिनेत्री ने कहा, "मैं बचपन से विद्रोही रही हूं और यह मेरी फिल्मों के चयन में भी नजर आता है. पिछले 6 महीने मेरे लिए बहुत दिलचस्प रहे हैं. स्टैंड-अप कॉमेडी करने से लेकर 'थप्पड़' में दमदार भूमिका करने तक. मुझे वास्तव में अपने काम को विस्तार देने का मौका मिला है."  ये भी पढ़ें: Thappad Full Movie in HD Leaked on TamilRockers for Free Download: तापसी पन्नू की फिल्म को पड़ा पायरेसी का ‘थप्पड़’, क्या फिल्म को होगा करोड़ों का नुकसान?

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) निर्देशित व निर्मित 'थप्पड़' ने समीक्षकों की खूब तारीफें बटोरी. 1 मई को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर इसका डिजिटल प्रीमियर होगा.

Share Now

\