धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में फंसी रवीना टंडन ने दी सफाई, वीडियो शेयर कर कही ये बात
अमृतसर जिले के अजनाला शहर में क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष सोनू जाफर ने शिकायत पर दर्ज कराई उन्होंने आरोप लगाया कि 'हालेलुया' शब्द बोलते हुए स्टार्स ने उसे महत्वहीन कर दिया.
रवीना टंडन (Raveena Tandon), डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) और कॉमेडियन भारती सिंह (Bharati Singh) पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पंजाब (Punjab) के अमृतसर में केस दर्ज हुआ है. इन तीनों पर आरोप है कि इन्होने बाइबिल के एक शब्द का मजाक मजाक बनाया जिससे ईसाई धर्म से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत हुई है. इसके बाद अमृतसर के अजनाला में ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों ने इन तीनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल करते हुए तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली. जिसके बाद अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस मामले में अपने चुप्पी तोड़ी है.
सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखते हुए रवीना टंडन ने लिखा कि ‘कृपया करके इस लिंक को देखें. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे किसी की भावनाएं आहत हो. हम तीनों ने किसी को नाराज करने के इरादे से ये सब नहीं किया. लेकिन ऐसा करने से कोई कोई आहत हुआ है तो हम उनसे मांफी मांगते हैं.’
आपको बता दे कि इस वीडियो में रवीना, फराह और भारती एक पवित्र ग्रंथ बाइबल के एक शब्द ‘हालेलुया’ जिसका मतलब होता है भगवान का शुक्रिया पर चर्चा करते दिखाई देते हैं. जिसके चले अमृतसर जिले के अजनाला शहर में क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष सोनू जाफर ने शिकायत पर दर्ज कराई उन्होंने आरोप लगाया कि 'हालेलुया' शब्द बोलते हुए स्टार्स ने उसे महत्वहीन कर दिया, जिससे ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
जिसके बाद जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण रूप से धर्म या धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य करने के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.