खामखा वीडियो सॉन्ग बनाकर रैपर नैजी ने फैंस से घर पर रहने की अपील की

रैपर-गीतकार नावेद शेख, जो कि रैपर नैजी के नाम से प्रसिद्ध हैं. नैजी की फैन पूरे देशभर में हैं. नैजी ने आज अपना "खामखा" वीडियो यूट्यूब पर लॉन्च किया है, जिसमें वे अपने फैंस को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं.

खामखा (Photo Credits: Instagram)

रैपर-गीतकार नावेद शेख, जो की रैपर नैजी (Naezy) के नाम से प्रसिद्ध हैं. नैजी की फैन फॉलोविंग पूरे देशभर में हैं. नैजी ने आज अपना "खामखा" (Khamkha) वीडियो यूट्यूब पर लॉन्च किया है, जिसमें वे अपने फैंस को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण हर जगह लॉकडाउन किया हुआ हैं लेकिन किसी न किसी वजह से पब्लिक रास्तों पर आती हैं. इसलिए  रैपर ने अपने गाने के माध्यम से लोंगों को समझाने की कोशिश कर रहे है की वे अपने घर पर ही रहे.

रैजी के इस गाने के बोल हैं "सुरक्षित हैं तू अपने घर में ना जा तू बाहर रास्तो पे " इस रैप के जरिए वे समझाना चाहते हैं की कोरोना वायरस को अगर फैलने से रोकना हैं तो हमें हमारे घर पर ही बैठना होगा. तो ही हम सुरक्षित रह सकते हैं. खामखा अगर हम सड़कों पर घूमेंगे तो हम कोरोना का शिकार हो जाएंगे. मेरे एल्बम 'मगरेब' के ये सभी गीत मेरे विचारों और भावनाओं का विस्तार हैं. मेरा मानना ​​है कि संगीत के माध्यम से हम हमारे विचार लोंगों तक अधिकतम पंहुचा सकते हैं. साथ ही हम सच्चाई को प्रस्तुत करने और सही संदेश को फैलाने की ज़िम्मेदारी रखते हैं   ये भी पढ़ें: रैपर बन वरुण धवन ने लॉकडाउन पर गाया गाना, अंदाज देखकर हो जाएंगे आप भी इम्प्रेस

रैपर ने कहा की यह म्यूज़िक वीडियो, मुंबई के लिए एक श्रद्धांजलि है, एक शहर जो कभी सोता नहीं है. लेकिन कोरोना वायरस ने मुंबई की रफ्तार को भी धीमी कर दिया हैं. ऐसे समय हमें पैनिक ना करते हुए अपने घर में सुरक्षित रहना चाहिए.

Share Now

\