मुंबई में जल्द शुरू होगी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' की शूटिंग
रणवीर सिंह (Photo Credits: Instagram)

मुंबई : रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आगामी फिल्म '83' की टीम यहां मुंबई में मंगलवार से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली है. टीम ने कुछ दिन पहले ही लंदन में फिल्म के महत्वपूर्ण आउटडोर दृश्यों की शूटिंग करने के बाद वापसी की है. यह शेड्यूल ब्रिटेन के बाद उनका अंतिम शेड्यूल होगा.

मुंबई की शूटिंग अक्टूबर की शुरुआत तक चलने की उम्मीद है. निर्देशक कबीर खान ने मुंबई की शेड्यूल के बारे में 'मुंबई मिरर' को बताया, "क्रिकेट का शूट लंदन में पूरा हो चुका है. कलाकारों के साथ यह शेड्यूल आखिरी होगा."

 

View this post on Instagram

 

Me looking at you eating carbs like

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

यह भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज हुआ रैपर काम भारी का ये गाना बन सकता है आपका फेवरेट, रणवीर सिंह ने ऐसे किया प्रमोट

फिल्म 1983 विश्व कप के फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की शानदार जीत की कहानी पर आधारित है. इसमें रणवीर, कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म '83' में ताहिर राज भसीन, एमी विर्क, हार्डी संधु और चिराग पटेल भी हैं.