रणवीर सिंह ने अपने म्यूजिक लेबल का पहला रोमांटिक सॉन्ग 'मोहब्बत' किया रिलीज
अभिनेता रणवीर सिंह ने शनिवार को अपने म्यूजिक लेबल इंकइंक रिकॉर्ड का पहला रोमांटिक ट्रैक 'मोहब्बत' रिलीज किया है. इस गाने को रैपर काम भारी उर्फ कुणाल ने गाया है. रणवीर ने मार्च में फिल्मकार नवजर इरानी के साथ अपने म्यूजिक लेबल को लॉन्च किया था. इस लेबल का पहला गाना 'जहर' था, जिसे काम भारी ने ही गाया था.
मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने शनिवार को अपने म्यूजिक लेबल इंकइंक रिकॉर्ड का पहला रोमांटिक ट्रैक 'मोहब्बत' रिलीज किया है. इस गाने को रैपर काम भारी उर्फ कुणाल ने गाया है. गाना और काम भारी के बारे में रणवीर ने कहा, "काम भारी को उनकी आक्रामक और तेज-तर्रार रैपिंग स्टाइल के लिए पहचाना जाता है. काफी लोग नहीं जानते हैं कि वह 'गली बॉय' के एक प्रेम गीत 'कब से कब तक' के लेखक और सह-संगीतकार भी थे, जिस पर मैंने परफॉर्म किया था."
अभिनेता ने आगे कहा, "उनके संगीत में उनके आक्रामक पहलू की तरह ही उनका रोमांटिक पहलू भी बहुत खास है. 'मोहब्बत' में श्रोताओं को काम का एक अलग अवतार नजर आएगा, वह जिसके बारे में हमने जाना है और उसे दुनिया के साथ साझा कर हम गर्व महसूस कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण के स्कूल की रिपोर्ट कार्ड को देखते ही रणवीर सिंह उन्हें करने लगे ट्रोल, जानिए क्या पूरा मामला
रणवीर ने मार्च में फिल्मकार नवजर इरानी के साथ अपने म्यूजिक लेबल को लॉन्च किया था. इस लेबल का पहला गाना 'जहर' था, जिसे काम भारी ने ही गाया था.