कोरोना वायरस के चलते अक्षय कुमार के बाद अब रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज टली

आपको बता दे कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को पहले कोरोना के भय के चलते पीछे खिसका दिया गया था.

रणवीर सिंह (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर बॉलीवुड (Bollywood) पर भी काफी पड़ रहा है. देशभर के ज्यादातर सिनेमाघरों को पहले ही बंद कर दिया गया है. जबकि हर की शूटिंग भी रोक दी गई है. ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पूरी तरह से ठप्प पड़ी है. जिसके चलते फिल्मों की रिलीज डेट को पीछे खिसका दिया गया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी के बाद अब रणवीर सिंह की फिल्म 83 (Film 83) की रिलीज डेट को पीछे टाल दिया गया है. दरअसल रणवीर की ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन अब मेकर्स ने इसे फिलहाल के लिए टाल दिया है. ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी है.

तरण आदर्श ने ट्वीट करके मेकर्स की तरफ से जारी स्टेटमेंट को शेयर किया है. जिसमें ये कहा गया कि कोरोना वायरस के चलते फिल्म 83 की रिलीज को टाला जा रहा है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: ऋषि कपूर ने कहा पाकिस्तान के लोग भी हमारे प्रिय, पीएम इमरान खान को दी ये बड़ी सलाह

वैसे आपको बता दे कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को पहले कोरोना के भय के चलते पीछे खिसका दिया गया था. जिसके बाद खबर आई कि इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया जा सकता हैं. हालांकि ईद पर पहले ही सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज के लिए तैयार है. अब कोरोना के कारण पीछे खिसक रही फिल्मों के चलते आने वाले समय बॉक्स ऑफिस पर काफी उथल पुथल देखने को मिल सकती है. ऐसे में मेकर्स को बड़ा नुकसान भी हो सकता है.

Share Now

\