रणवीर सिंह ने मैच के बाद पाकिस्तानी फैन को लगाया गले, कहा- निराश मत हो, देखें वीडियो

रणवीर सिंह को हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में देखा गया था. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक पाकिस्तानी फैन को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

रणवीर सिंह ने पाकिस्तानी फैन को गले लगाया (Photo Credits: Instagram)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को हाल ही में भारत (India) बनाम पाकिस्तान ( Pakistan) मैच के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में देखा गया था. उन्होंने इडियन टीम के लिए जमकर चीयर किया. मैच के बाद रणवीर भारतीय खिलाड़ियों से मिलते हुए भी नजर आए. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक पाकिस्तानी फैन को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी फैन ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार फैन का नाम आतिफ नवाज है. वो एक कॉमेडियन है और लंदन में रहते हैं.

वीडियो में रणवीर कहते हैं कि, "छोड़ दो. अगली बार हमेशा मौका मिलता है. निराश मत हो. आप लोगों ने अच्छा खेला. खिलाड़ी प्रोफेशनल हैं और खेल के प्रति समर्पित है. वो वापसी करेंगे." इसके बाद फैन ने रणवीर को शुर्किया कहा.

यह भी पढ़ें:- India vs Pakistan, ICC Cricket World Cup 2019: रणवीर सिंह पहुंचे मेनचेस्टर, शिखर धवन के साथ क्रिकेट ग्राउंड पर की मस्ती 

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म '83' में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण रोमी भाटिया के रोल में नजर आएंगी. साथ ही फिल्म में साहिल खट्टर, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\