रणवीर और दीपिका की वेडिंग डेट का हुआ खुलासा, 3 दिन तक चलेंगे शादी के फंक्शन

बीच में ऐसी खबरें आ रही थी कि रणवीर और दीपिका इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंधेंगे. अब इन दोनों की शादी की तारीख का खुलासा हो गया है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Photo Credits : Facebook)

हाल ही में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. उसके बाद नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी की खबर ने भी सबको सरप्राइज कर दिया था. इन दोनों जोड़ियों के बाद अब फैन्स को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का इंतजार है. बीच में ऐसी खबरें भी आ रही थी कि ये दोनों इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंधेंगे पर रणवीर और दीपिका ने अपनी वेडिंग डेट के बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं किया था. अब इन दोनों की शादी की तारीख का खुलासा हो गया है.

स्पॉयबॉय डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक 18-20 नवंबर के बीच दीपिका और रणवीर शादी कर सकते हैं और ज्यादातर संभावना यह है कि 19 नवंबर ही उनकी वेडिंग डेट होगी. सूत्रों के मुताबिक इन दोनों की शादी मुंबई में ही होगी और तीन दिन तक शादी के फंक्शन चलेंगे.

रणवीर और दीपिका ने तो अभी तक अपनी शादी की खबरों को अफवाह ही बताया है पर इन रिपोर्ट्स से तो यही लगता है कि जल्दी ही ये दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे. सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की थी. उनकी शादी के बहुत से वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिन्हें फैन्स ने बहुत पसंद किया था. जाहिर सी बात है कि दीपिका और रणवीर की शादी में भी बॉलीवुड के सभी स्टार्स रौनक लगाएंगे. इसलिए इन दोनों की शादी को लेकर फैन्स काफी उत्सुक है.

आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका ने रामलीला,बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इन सभी फिल्मों का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. रणवीर और दीपिका की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं.

Share Now

\