केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए रणदीप हुड्डा ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ
केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए रणदीप हुड्डा बने Real Hero (Photo Credit-Twitter)

तिरुवनंतपुरम: 100 सालों की सबसे बड़ी बाढ़ की मार झेल रहे केरल में बचाव का काम अभी भी जारी है. बताना चाहते है कि प्रभावित इलाक़ों में फंसे लोगों को निकालकर राहत शिविरों में ले जाया गया है. NDRF, सेना, नेवी की टीमें राहत सामग्री और दवाइयां पहुंचाने में जुटी हैं. दुनियाभर में केरल बाढ़ की चर्चाएं हो रहीं हैं और हर कोई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहा हैं. बाढ़ की वजह से कई लोग बेघर हो चुके हैं और अब तक 300 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और करोड़ों रूपए दान कर रहे हैं.

इसी कड़ी में बॉलीवुड का एक ऐसा भी हीरो है जिसने असल में बाढ़ पीड़ितों के लिए हीरो बनकर नेक काम कर दिखाया है. अभिनेता  रणदीप हुड्डा भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए केरल पहुंच गए हैं. बॉलीवुड अभिनेता रणदीप ने अपना 41वां बर्थडे (20 अगस्त) केरल बाढ़ पीड़ितों के बीच मनाया. यह भी पढ़े-केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया अंबानी परिवार, इतने करोड़ रूपये किए दान

जानकारी के अनुसार रणदीप हुड्डा 'खालसा एड ग्रुप' की तरफ से केरल में लोगों की मदद के लिए पहुंचे हैं. इस ग्रुप के साथ रणदीप ने बाढ़ पीड़ितों के लिए लंगर रखा. इस दौरान उन्होंने खुद लोगों को खाना खिलाया। इसके अलावा उन्होंने पीड़ितों को शेल्टर होम तक भी पहुंचाया.

वही अब रणदीप हुड्डा की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स रणदीप को रियल हीरो कह रहे हैं.

गौरतलब है कि 'खालसा एड ग्रुप' इससे पहले पेरिस अटैक के दौरान भी वहां रहकर लोगों की मदद कर चुका है. इसके अलावा वह सीरिया के युद्ध ग्रस्त इलाकों में रहकर लोगों की मदद कर चुका है.वही दूसरी तरफ भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी एक मौजूदा नीति के तहत बाढ़ प्रभावित केरल के लिए विदेशी सरकारों से वित्तीय सहायता स्वीकार नहीं करेगा.