केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया अंबानी परिवार, इतने करोड़ रूपये किए दान
मुकेश और नीता अंबानी

नई दिल्ली. बाढ़ की तबाही से त्रस्त केरल की मदद के लिए चौतरफा मदद के हाथ उठ रहे हैं. पूरी दुनिया केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कदम से कदम मिला रहा है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देश की सबसे बड़ी कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी भी सामने आए हैं. रिलायंस फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है.

बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन ने केरल में पीड़ितों के लिए 51 करोड़ रुपये की राहत सामग्री भी भेजने का फैसला लिया है. वहीं रिलायंस फाउंडेशन की मुखिया नीता अंबानी ने कहा था कि, 'केरल में हमारे भाई-बहन बड़े संकट ऐसे में हमे उनकी मदद करनी चाहिए. इसके अलावा केरल में जल्द पुनर्निर्माण के लिए बढ़ई, इलेक्ट्रिशन, शिल्पकार, राजमिस्त्री, आदि भी भेजे जाएंगे.

गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने बाढ़ राहत कोष से केरल को 500 करोड़ की मदद का भी ऐलान किया था और इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी 100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान कर चुके हैं. केरल सदी की सबसे भयावह बाढ़ का सामाना कर रहा है, जहां लाखों लोग बेघर हो गए हैं और इस मॉनसून सीजन में 370 लोगों की मौत हो गई है.