Ranbir Kapoor हुए कोरोना पॉजिटिव, सोनी राजदान से लेकर करिश्मा कपूर तक कई सेलेब्स ने जल्द ठीक होने की मांगी दुआ

नीतू सिंह ने जैसे ही इस बात की सूचना सभी के साथ शेयर दी. जिसके बाद तमाम सेलेब्स उनके जल्द ठीक होने की कामना करने लगे. आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, करिश्मा कपूर, बिपाशा बसु, आयशा श्रॉफ, अनुपम खेर ने नीतू के पोस्ट पर कमेंट करते हुए रणबीर के ठीक होने की दुआ करते दिखाई दे रहे हैं.

रणबीर कपूर (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस के मामलो में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी कोरोना संक्रमित पाए हैं. इस बात की जानकारी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभिनेता की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि "आप सभी की चिंता और शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद. रणबीर कपूर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वो दवाइयां ले रहे हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. वो घर पर सेल्फ-क्वारंटाइन में हैं और हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं."

नीतू सिंह ने जैसे ही इस बात की सूचना सभी के साथ शेयर दी. जिसके बाद तमाम सेलेब्स उनके जल्द ठीक होने की कामना करने लगे. आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, करिश्मा कपूर, बिपाशा बसु, आयशा श्रॉफ, अनुपम खेर ने नीतू के पोस्ट पर कमेंट करते हुए रणबीर के ठीक होने की दुआ करते दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Ranbir Kapoor Tests Positive for COVID-19: रणबीर कपूर को हुआ कोरोना वायरस, मॉम Neetu Singh ने की पुष्टि

रणबीर के ठीक होने सितारों ने मांगी दुआ (Image Credit: Instagram)

रणबीर कपूर के साथ साथ मशहूरडायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी कोरोना पॉजिटिव पाए हैं. जिसके बाद उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग भी रोक दी गई है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रम्हास्त्र की शूटिंग कर रहे थे. इसके अलावा वो श्रद्धा कपूर के साथ अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म लव रंजन डायरेक्ट कर रहे हैं.

Share Now

\