रणबीर ने पिता ऋषि कपूर की अस्थियां मुंबई के बाणगंगा तालाब में की विसर्जित- Video

ऋषि कपूर को सांस लेने की दिक्कत के चलते मुंबई के सर एच.एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 30 अप्रैल, गुरुवार को खबर आई कि उनका निधन हो गया है.

रणबीर कपूर ने पिता की अस्थियां की विसर्जित (Photo Credits: Twitter)

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की अस्थियां रविवार को मुंबई (Mumbai) के बाणगंगा तालाब (Banganga) में विसर्जित की गईं. इंटरनेट पर ढेर सारे चित्र और वीडियो तैर रहे हैं, जिनमें ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दिवंगत अभिनेता की पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी यहां बाणगंगा तालाब में अंतिम संस्कार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अभिनेत्री आलिया भट्ट और फिल्मकार अयान मुखर्जी भी कपूर परिवार के साथ इस मौके पर मौजूद थे.

इसके पहले दिन में कपूर के आवास पर एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई. जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी. यह भी पढ़े: रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर करके किया पिता ऋषि कपूर को याद

रणबीर कपूर ने ऋषि कपूर की अस्थियां की विसर्जित

आपको बता दें कि ऋषि कपूर को सांस लेने की दिक्कत के चलते मुंबई के सर एच.एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 30 अप्रैल, गुरुवार को खबर आई कि उनका निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से कपूर खानदान समेत पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई. ऋषि कपूर 7 साल के थे और कैंसर से जूझ रहे थे.

Share Now

\