Baiju Bawra: क्या संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा में दिखाई देगी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की तिकड़ी?

बैजू के किरदार के लिए रणबीर को लगभग फाइनल किया जा चुका है. हालांकि पेपरवर्क किया जाना बाकी है.

दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और अलिया भट्ट (Image Credit: Instagram)

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की तिकड़ी अगर किसी फिल्म में दिखाई दे तो बेशक ये मेकर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी. लेकिन बॉलीवुड में तीनों के साथ आने की खबरें तेजी वायरल हो रही है. पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म बैजू बावरा (Baiju Bawra) के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक भंसाली की इस कहानी में 2 हीरो और 2 हिरोइन होंगे. जिसके लिए भंसाली ने अपनी फेवरेट दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को चुना है. तो वहीं दोनों को भंसाली की कहानी बेहद पसंद भी आई हैं. ऐसे में दोनों ने अपने रोल के लिए हामी भर दी है. जबकि वहीं आलिया को रणबीर कपूर के अपोसिट साथ कास्ट किया जाएगा. जो फिल्म में मीना कुमारी का किरदार निभाती दिखाई देंगी जबकि वहीं दीपिका पादुकोण रूपमती के रोल में नजर आयेंगी. जिसे कुलदीप कौर ने निभाया था. फिल्म में दोनों ही रणबीर कपूर का लव इंटरेस्ट होंगी.

बैजू के किरदार के लिए रणबीर को लगभग फाइनल किया जा चुका है. हालांकि पेपरवर्क किया जाना बाकी है. जबकि वहीं तानसेन के किरदार के लिए किसी सीनियर एक्टर की तलाश की जा रही है. ऐसे में जब तक तानसेन के रोल के लिए कोई फाइनल नहीं हो जाता तब तक मेकर्स इसका ऐलान नहीं करेंगे. जबकि फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य तक शुरू की जा सकती है.

Share Now

\