Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor स्टारर Luv Ranjan की फिल्म के रिलीज डेट की हुई घोषणा, पढ़ें डिटेल्स

लव रंजन द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 18 मार्च 2022 में होली के अवसर पर रिलीज होगी. इस फिल्म का टाइटल अभी मेकर्स द्वारा तय नहीं किया गया है लेकिन आज इसके रिलीज डेट की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी गई.

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर (Photo Credits: Instagram)

लव रंजन द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 18 मार्च 2022 में होली के अवसर पर रिलीज होगी. इस फिल्म का टाइटल अभी मेकर्स द्वारा तय नहीं किया गया है लेकिन आज इसके रिलीज डेट की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी गई. दर्शकों के लिए रिलीज तारीख की घोषणा करते हुए मेकर्स ने बताया कि ये फिल्म अगले साल होली के अवसर पर रिलीज की जाएगी.

इस अनटाइटल्ड रोम-कॉम की शूटिंग जनवरी, 2021 से दिल्ली में शुरू हो गयी है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी. इस अनटाइटल्ड फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस इस नई रोमांटिक जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Nagarjuna के साथ Ranbir Kapoor-Alia Bhatt ने शुरू की ‘Brahmastra’ की शूटिंग, देखें सेट से आई ये लेटेस्ट Photos

‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके लव रंजन पहली बार रणबीर और श्रद्धा के साथ काम कर रहे हैं.  फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है और गुलशन कुमार व भूषण कुमार द्वारा इसे प्रस्तुत किया गया है.

Share Now

\