Love and War Shoot Update: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल पहली बार सेट पर दिखे साथ, इमोशनल सीन्स की हो रही शूटिंग
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Love & War' की शूटिंग का नया फेज़ शुरू हो चुका है और खास बात ये है कि इस बार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल पहली बार एक साथ सेट पर नजर आ रहे हैं.
Love and War Shoot Update: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Love & War' की शूटिंग का नया फेज़ शुरू हो चुका है और खास बात ये है कि इस बार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल पहली बार एक साथ सेट पर नजर आ रहे हैं. इससे पहले ये तीनों स्टार्स अलग-अलग शेड्यूल में या फिर जोड़ी में शूट करते नजर आए थे, लेकिन अब फिल्म का सबसे इमोशनल और डिमांडिंग हिस्सा शूट किया जा रहा है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का यह फेज़ काफी इंटेंस और इमोशनल होने वाला है. भंसाली इन सीन्स को बेहद डिटेलिंग और पैशन के साथ फिल्मा रहे हैं. टीम ने अक्टूबर 2024 से शूटिंग शुरू की थी और अब जाकर सभी लीड एक्टर्स एक साथ एक ही फ्रेम में शूट कर रहे हैं.
'Love & War' एक पीरियड ड्रामा बताया जा रहा है जिसमें प्रेम और टकराव की भावनाओं को भंसाली के क्लासिक स्टाइल में पेश किया जाएगा. फिल्म में रणबीर और आलिया की जोड़ी ब्रह्मास्त्र के बाद एक बार फिर साथ दिखाई देगी, वहीं विक्की कौशल का यह भंसाली के साथ पहला कोलैबोरेशन होगा.
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल पहली बार सेट पर दिखे साथ:
फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, खासकर तब जब तीन बड़े स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही सेट से अपडेट सामने आई, फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी.अब देखना ये होगा कि संजय लीला भंसाली का यह ड्रीम प्रोजेक्ट 'Love & War' दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है. फिलहाल इस बड़ी स्टारकास्ट और इमोशनल कहानी की वजह से यह फिल्म पहले से ही सुर्खियों में बनी हुई है.