![राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज की शादी हुई पोस्टपोन? जानें इस वायरल खबर की सच्चाई राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज की शादी हुई पोस्टपोन? जानें इस वायरल खबर की सच्चाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/rana-daggubati-miheeka-bajaj-380x214.jpg)
साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) से सगाई कर ली थी जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हुई थी. इसके बाद खबर आई थी कि राणा जल्द ही अपने परिवारवालों की मौजूदगी में मिहीका से शादी करने वाले हैं. इन्हें लेकर अब ये कहा जा रहा था कि राणा और मिहीका देशभर में कोरोना वायरस लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अपनी शादी टाल सकते हैं. लेकिन अब मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया कि मौजूदा हालत का असर उनकी शादी पर नहीं पड़ा है और वो जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं.
एक समाचार पत्र में कहा गया, "अफवाहों से परे, शादी पोस्टपोन नहीं की गई है. राणा और मिहीका 8 अगस्त को शादी करने वाले हैं." राणा के पिता सुरेश बाबू ने मीडिया से पुष्टि की थी कि हैदराबाद में परिवारवालों की मौजूदगी में शादी समारोह का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने ये भी बताया कि शादी में सुरक्षा के सभी ख्याल रखे जाएंगे . आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राणा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बताया था की उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिहीका को प्रोपोज किया था और वो मान गई हैं.