Rana Daggubati And Miheeka Bajaj's Wedding: आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज, वेन्यू से सामने आई नई फोटो

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी हैदराबाद के रामानायडू स्टुडियो में होगी. शादी में सिर्फ परिवार के लोग और उनके कुछ करीबी लोग ही शामिल होंगे.

राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती और सुरेश बाबू (Image Credit: Instagram)

तेलुगू सिनेमा के साथ हिंदी सिनेमा में भी अपने नाम का डंका बजाने वाले अभिनेता राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) आज अपनी मंगेतर मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) से शादी के बंध जाएंगे. जिसके लिए दोनों परिवारों ने खास तैयारी कर रखी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राणा और मिहिका की ये शादी ना केवल बेहद शाही होने जा रही है. इसके साथ ही शादी में शामिल होने वाले तमाम लोगों के कोविड 19 (COVID 19) के जांच कराने की जानकारी भी सामने आ रही हैं. राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी हैदराबाद के रामानायडू स्टुडियो में होगी. शादी में सिर्फ परिवार के लोग और उनके कुछ करीबी लोग ही शामिल होंगे. तो वहीं खबर है कि दोनों की शादी तेलुगू और मारवाड़ी परंपरा के अनुसार होगी.

राणा दग्गुबाती ने अभी से कुछ समय पहले शादी के वेन्यु से एक फोटो शेयर की हैं. जिसमें उनके साथ अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती और सुरेश बाबू भी नजर आ रहे हैं.

आपको बता दे कि कल राणा और मिहिका की हल्दी सेरेमनी थी. जिसकी भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई.

आपको बता दे कि इस शादी की सारी तैयारी मिहिका की मां बंटी बजाज कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने स्पेशल थीम तैयार किया है. दरअसल बंटी बजाज खुद हैदराबाद की हाई-प्रोफाइल वेडिंग प्लानर हैं. इस शादी में 30 से ज्यादा नहीं होंगे. तो वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में शामिल होने वालो मेहमानों और लोगों का कोविड-19 टेस्ट होगा.

Share Now

\