Rakt Bramhand: 'रक्त ब्रम्हांड' के सेट पर फाइनेंशियल गड़बड़ी, बिग बजट सीरीज़ पर लटकी तलवार
ड़े बजट और भव्य स्केल पर बन रही फैंटेसी वेब सीरीज़ Rakt Bramhand: The Bloody Kingdom अब संकट के घेरे में आ गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मेगा प्रोजेक्ट के प्रोडक्शन सेट पर वित्तीय गड़बड़ी सामने आई है, जिसकी वजह से फिलहाल शो की शूटिंग रोक दी गई है.
Rakt Bramhand: बड़े बजट और भव्य स्केल पर बन रही फैंटेसी वेब सीरीज़ Rakt Bramhand: The Bloody Kingdom अब संकट के घेरे में आ गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मेगा प्रोजेक्ट के प्रोडक्शन सेट पर वित्तीय गड़बड़ी सामने आई है, जिसकी वजह से फिलहाल शो की शूटिंग रोक दी गई है और अंदरूनी समीक्षा (internal review) चल रही है. सूत्रों का कहना है कि मेकर्स ने इस सीरीज़ को चुपचाप रद्द (quietly shelved) भी कर दिया है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. Rakt Bramhand को भारत की अगली बड़ी फैंटेसी सीरीज़ माना जा रहा था, जिसकी तुलना Game of Thrones जैसी इंटरनेशनल सीरीज़ से की जा रही थी. इसके कॉस्ट्यूम, वीएफएक्स और ग्राफिक वर्ल्ड को लेकर पहले से ही दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई थी.
मगर प्रोडक्शन से जुड़ी गड़बड़ियों और खर्चे के गलत प्रबंधन ने इस प्रोजेक्ट की राह में बड़ी बाधा खड़ी कर दी है. फिलहाल, मेकर्स या किसी प्रमुख कलाकार ने शो के भविष्य को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, लेकिन अंदरूनी हलचल इस बात की ओर इशारा कर रही है कि यह मेगाबजट ड्रीम प्रोजेक्ट शायद अब हकीकत में तब्दील नहीं हो पाएगा.
'रक्त ब्रम्हांड' के सेट पर फाइनेंशियल गड़बड़ी:
अब देखना ये होगा कि क्या Rakt Bramhand को दोबारा रिवाइव किया जाएगा या ये शो बॉलीवुड की अधूरी महत्वाकांक्षाओं की सूची में शामिल हो जाएगा.