Rakhi Sawant स्टेज पर कर रही थी डांस जब अचानक टूट गई ब्लाउज की डोरी, भड़की एक्ट्रेस ने शो के मेकर्स को लगाईं फटकार, देखें Video

एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गया है. राखी होली के इस त्योहार पर रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और हाल ही में वो एक होली इवेंट के लिए शूट कर रही थी जब उन्हें अचानक वॉर्डरॉब मालफंक्शन का शिकार होना पड़ा.

Rakhi Sawant स्टेज पर कर रही थी डांस जब अचानक टूट गई ब्लाउज की डोरी, भड़की एक्ट्रेस ने शो के मेकर्स को लगाईं फटकार, देखें Video
राखी सावंत (Photo Credits: Instagram)

Rakhi Sawant Wardrobe Malfunction Video: एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गया है. राखी होली के इस त्योहार पर रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और हाल ही में वो एक होली इवेंट के लिए शूट कर रही थी जब उन्हें अचानक वॉर्डरॉब मालफंक्शन का शिकार होना पड़ा. राखी स्टेज पर डांस कर रही थी जब अचानक उनकी ब्लाउज की डोरी टूट गई.

इंटरनेट पर राखी का वीडियो देखने को मिला है जिसमें वो शो के मेकर्स को जमकर लताड़ती हुई नजर आ रही हैं. राखी कहती हैं कि उन्होंने डांस करना शुरू ही किया था कि उनकी डोरी टूट गई. मेकर्स को कपड़े तैयार करते समय आर्टिस्ट की सहजता का भी ख्याल रखना चाहिए. राखी का कहना है कि कॉस्टट्यूम और मेकअप टीम की इस गलती के चलते कई बार लोगों द्वारा उन्हें ट्रोल होना पड़ता है और ये भी कहा जाता है कलाकार जानबूझकर अटेंशन पाने के लिया ऐसा करते हैं.

बता दें कि हाल ही में राखी की भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा संग कुछ फोटोज देखने को मिली थी जिसमें बताया गया कि वें दोनों कलर्स टीवी के होली इवेंट पर स्टेज पर मनोरंजन का तड़का लगाने पहुंची हैं.

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने ‘Nazar 2’ की डायन उर्फ Monalisa संग शेयर की बेहद Hot Photo, देखें इन हसीनाओं की ये दिलकश तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए राखी ने कहा, "ये बेहद असहज था और मैंने बिना डोरी के परफॉर्म किया. जब भी मैं घागरा चोली पहनती हूं मैं डर जाती हूं."


\