Krrish 4: ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ का निर्देशन नहीं करेंगे राकेश रोशन, बोले- ‘अब मुझे बैटन पास करनी होगी’
Krrish 4, T-Series (Photo Credits: Youtube)

Krrish 4: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राकेश रोशन ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘कृष’ की चौथी किस्त को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अब तक इस फ्रेंचाइज़ी के सभी हिस्सों का निर्देशन कर चुके राकेश रोशन ‘कृष 4’ का निर्देशन नहीं करेंगे. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा, "एक दिन ऐसा आना ही था जब मुझे बैटन पास करनी होगी. तो बेहतर यही रहेगा कि मैं इसे तब पास करूं जब मैं अपनी समझ में हूं, ताकि मैं पूरे प्रोसेस को देख भी सकूं और यह सुनिश्चित कर सकूं कि फिल्म सही तरीके से बनाई जा रही है या नहीं. कल अगर मैं अपनी समझ में नहीं रहा और मुझे इसे पास करना पड़ा, तो मुझे यह भी नहीं पता चलेगा कि वे क्या बना रहे हैं."

राकेश रोशन ने आगे कहा कि वह ‘कृष 4’ का निर्देशन न करने को लेकर बिल्कुल भी दुखी नहीं हैं. उन्होंने कहा, "हमें रिस्क लेना ही होगा. वैसे भी इस बात की कोई गारंटी नहीं कि अगर राकेश रोशन ‘कृष 4’ का निर्देशन करेंगे, तो वह ब्लॉकबस्टर होगी. हो सकता है इसका उल्टा भी हो.”

‘कृष’ फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत और आगे की योजना

राकेश रोशन ने 2003 में फिल्म ‘कोई मिल गया’ से इस फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत की थी. इसके बाद 2006 में ‘कृष’ और 2013 में ‘कृष 3’ आई थी. इन सभी फिल्मों में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे.‘कृष’ और ‘कृष 3’ में प्रियंका चोपड़ा भी उनके साथ नजर आई थीं.

हालांकि, ‘कृष 4’ को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी स्क्रिप्ट लॉक कर दी गई है. इस बीच, ऋतिक रोशन इन दिनों ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में इस फिल्म के एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और इसमें एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.