रजनीकांत लॉकडाउन के दौरान कर रहे थे लैम्बोर्गिनी की सैर? चेन्नई कॉरपोरेशन कराएगी मामले की जांच

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की हाल ही में एक फोटो देखने को मिली थी जिसमें वो नई लैम्बोर्गिनी कार में बैठे नजर आए थे. इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां फैंस काफी तारीफ कर रहे थे वहीं कई लोगों ने ये कहकर इसपर सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि लॉकडाउन के दौरान रजनीकांत चेन्नई से केलाम्बकम गए कैसे.

रजनीकांत (Photo Credits: Instagram)

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की हाल ही में एक फोटो देखने को मिली थी जिसमें वो नई लैम्बोर्गिनी कार में बैठे नजर आए थे. इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) होने के बाद जहां फैंस काफी तारीफ कर रहे थे वहीं कई लोगों ने ये कहकर इसपर सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि लॉकडाउन के दौरान रजनीकांत चेन्नई से केलाम्बकम गए कैसे. किस बिनाह पर उन्हें इजाजत दी गई? और क्या उनके पास सफर करने के लिए ई-पास था? सोशल मीडिया पर इस फोटो को लोग  #LionInLamborghini हैश टैग पोस्ट कर रहे थे और ये ट्रेंड भी कर रहा था.

मीडिया में वायरल फोटोज में देखा गया था कि इस नई गाड़ी के पास रजनीकांत अपनी बेटी सौंदर्या, दामाद विशागन वनंगमुदी और पोते वेद के साथ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस कार में वो चेन्नई से चेंगलपट्टू डिस्ट्रिक पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: लैम्बोर्गिनी कार चलाते हुए रजनीकांत की फोटो हुई वायरल, फैंस ने ट्विटर पर ट्रेंड किया #LionInLamborghini

चेन्नई में लॉकडाउन 31 जुलाई तक जारी है और ऐसे में सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं के लिए बाहर आने जाने की छुट दी गई है. इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी, शादी, अंतिम संस्कार तथा कहीं फंसे हुए नागरिकों को ही बाहर निकलने की छुट दी गई है. ऐसे में रजनीकांत की इस फोटो को लेकर अब काफी सवाल किये जा रहे हैं.

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले को लेकर बात करते हुए चेन्नई कॉरपोरेशन के कमिश्नर जी. प्रकाश ने कहा कि वें इस मामले की जांच जरूर करेंगे. एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए ई-पास की जरुरत पड़ती है. रजनीकांत से संबंधित मामले की जांच जरूर की जाएगी.

Share Now

\