Ishaan Khatter के पिता राजेश खट्टर की आर्थिक स्थिति हुई खराब, पत्नी ने किया खुलासा

पिछले 2 साल से काम की कमी और कोरोना के चलते राजेश खट्टर की सारी सेविंग्स लगभग खत्म हो चुकी है. इस बात की जानकारी उनकी पत्नी वंदना सजनानी ने दी है.

राजेश खट्टर की आर्थिक स्थिति हुई खराब (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस ने जब से दुनिया में दस्तक दी है. इसने लाखों लोगों की जान तो ली है इसके साथ ही करोड़ों लोगों को आर्थिक तौर पर कमजोर कर दी है. लॉकडाउन ने फिल्म इंडस्ट्री की भी जड़े हिला रखी हैं. यही कारण है कि छोटे कलाकारों के साथ साथ आज नामी एक्टर्स पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. इस लिस्ट में अब ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के पिता और एक्टर राजेश खट्टर का नाम भी जुड़ गया है. पिछले 2 साल से काम की कमी और कोरोना के चलते राजेश खट्टर की सारी सेविंग्स लगभग खत्म हो चुकी है. इस बात की जानकारी उनकी पत्नी वंदना सजनानी ने दी है.

उन्होंने द क्विंट को दिए अपने इंटरव्यू में खुलासा करते बताया है कि राजेश की सारी सेविंग्स खत्म हो चुकी है. इसका सबसे ज्यादा हिस्सा परिवार के इलाज और दवाइयों पर खर्च हुआ है. क्योंकि पिछले साल मई महीने में इनका बेटा पैदा हुआ था. उसके जन्म के बाद से ही वंदना अस्पताल में भर्ती थी. जिसके कारण काफी पैसे खर्च हो गए. तो वहीं कुछ दिन पहले राजेश के पिता का कोरोना के चलते निधन हो गया. इस कारण भी वो काफी परेशान हो रखे है. क्योंकि 2 साल से काम की कमी थी जिसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

आपको बता दे कि राजेश खट्टर ने पहले नीलिमा आजमी से शादी की थी. वो ईशान खट्टर के सगे पिता है जबकि शाहिद कपूर के सौतेले पिता के तौर पर भी जाने जाते हैं.

Share Now

\