Raj Kundra Pornography Case: क्राइम ब्रांच संग पूछताछ के दौरान रो पड़ी शिल्पा शेट्टी

शुक्रवार को जब कुंद्रा की कस्टडी बढ़ाई गई तो अधिकारी जुहू स्थित उनके घर भी पहुंचे. जहां उन्होंने शिल्पा शेट्टी से मुलाकात की इस दौरान अधिकारियों ने उनका स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया.

शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

अश्लील फिल्मों के मामले में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है. ऐसे में जांच अधिकारी इस मामले में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारीयों ने शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी रो पड़ी थी.

फ्री प्रेस जर्नल में छपी खबर के अनुसार शुक्रवार को जब कुंद्रा की कस्टडी बढ़ाई गई तो अधिकारी जुहू स्थित उनके घर भी पहुंचे. जहां उन्होंने शिल्पा शेट्टी से मुलाकात की इस दौरान अधिकारियों ने उनका स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया. ऐसे में अधिकारियों को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. जब शिल्पा शेट्टी से अधिकारी पूछताछ कर रहे थे तो वह काफी घबराई हुई थी और अब परेशान नजर आ रही थी. 2 घंटे तक चली पूछताछ में शिल्पा ने बताया कि उन्हें उनके पति के ऐसे किसी भी मामले से जुड़े होने की जानकारी नहीं है. उन्हें जो भी जानकारी मिली है वह सभी न्यूज़पेपर के जरिए मिली है.

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों के मुताबिक वह शिल्पा के बयान की जांच करेंगे और जरूरत पड़ने पर दोबारा पूछताछ की जा सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के शिल्पा ने शुक्रवार को पुलिस को दिये अपने बयान में कहा कि वह हॉट शॉट्स ऐप में मौजूद सामग्री के बारे में कुछ नहीं जानती थी और ना ही उन्होंने अपने पति के कारोबार में दखल दी थी. सूत्रों के मुताबिक शिल्पा ने बताया कि वह ऐप कारोबार से कहीं से भी जुड़ी हुई नहीं थीं. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था.

Share Now

\