Raj Kundra पर शर्लिन चोपड़ा ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा- जबरदस्ती किया था Kiss

इस दौरान राज ने शर्लिन को किस किया जिसका शर्लिन ने विरोध किया. शर्लिन ने कहा कि वह किसी शादीशुदा इंसान के साथ रिश्ते में नहीं आना चाहती थी और ना ही बिजनेस को खुशियों के साथ मिलाना चाहती थी.

शर्लिन चोपड़ा (Photo Credits Instagram)

अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक के बाद एक नई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. फिलहाल कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ऐसे में राज कुंद्रा पर एक और आरोप सामने आया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राज कुंद्रा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसे लेकर क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने शर्लिन से हाल ही में पूछताछ की. अंग्रेजी वेबसाइट जूम डिजिटल की खबर के अनुसार शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है.

शर्लिन ने राज कुंद्रा पर आईपीसी सेक्शन 376 r/w धारा 384, 415, 420, 504 and 506, 354 (a) (b) (d) 509, भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. अपने इस आरोप में शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि साल 2019 की शुरुआत मैं राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के मैनेजर को बुलाया था और बिजनेस के बारे में बातचीत की थी. इस बिजनेस मीटिंग के बाद 27 मार्च 2019 को राज बिना बताए उनके घर एक मैसेज को लेकर बहस करने पहुंच गए.

इस दौरान राज ने शर्लिन को किस किया जिसका शर्लिन ने विरोध किया. शर्लिन ने कहा कि वह किसी शादीशुदा इंसान के साथ रिश्ते में नहीं आना चाहती थी और ना ही बिजनेस को खुशियों के साथ मिलाना चाहती थी. जिस पर राज कुंद्रा ने उन्हें कहा कि उनका और पत्नी शिल्पा शेट्टी का रिश्ता इस समय काफी तनाव में चल रहा है और राज घर पर ज्यादातर समय तनाव में रहते हैं. इस दौरान शर्लिन ने राज कुंद्रा को रुकने को कहा और किसी तरह से उन्हें धक्का देकर वॉशरूम में चली गई.

Share Now

\