Raj Kundra Case: राज कुंद्रा मामले में नया मोड़, पुलिस ने एप से 51 अश्लील फिल्में की जब्त

शनिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने बताया कि मुंबई अपराध शाखा द्वारा 2 एप्स से 51 अश्लील फिल्में जब्त की गई है. जिनका सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा से है.

राज कुंद्रा (Image Credit: PTI)

पोर्न फिल्मों (Porn Films) के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही है. 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के चलते जेल की हवा खा रहें बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक तरफ जहां जल्द से जल्द मामले में बाहर आना चाहते हैं वहीं पुलिस उनके खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा कर रही है. ऐसे में अब एक खबर सामने आई है. जिसके चलते राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. शनिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने बताया कि मुंबई अपराध शाखा द्वारा 2 एप्स से 51 अश्लील फिल्में जब्त की गई है. जिनका सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा से है.

5 महीने में राज कुंद्रा ने कमाए 1.17 करोड़

इससे पहले पुलिस ने अनुरोध करते हुए अदालत को बताया था कि अश्लील फिल्मों के निर्माण और उनके ऑनलाइन वितरण में पिछले साल अगस्त और दिसंबर महीने के बीच राज कुंद्रा की कंपनी ने लगभग 1.17 करोड़ रुपए अर्जित किए हैं. आरोपी रायन थोर्प  से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हॉटशॉट (HotShot) के जरिए अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक के बीच 1.17 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक इन एप पर सेक्सी वीडियो (Sexy Video) की भरमार होती थी. हिंदी सेक्सी वीडियो (Hindi Sexy Video) देखने के लिए दर्शक ऐसे एप का रुख करते थे.

यह भी पढ़े: Erotica और Pornography इन दो शब्दों का क्या एक ही मतलब होता है? जानिए कैसे हैं एक दूसरे से अलग

आपको बता दे कि मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को कुंद्रा को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से एडल्ट फिल्म्स (Adult Films) बनाने और वितरित करने के सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के तुरंत बाद, उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, जिसे 27 जुलाई तक बढ़ा दिया गया और अब उन्हें 10 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share Now

\