PVR-Inox Vs Maddock Films: ‘भूल चुक माफ’ की अचानक OTT रिलीज पर भिड़े PVR-INOX और मैडॉक, 60 करोड़ का केस दर्ज

थिएट्रिकल रिलीज से ठीक पहले 'भूल चुक माफ' को अचानक ओटीटी पर रिलीज करने के फैसले ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा झटका दे दिया है. इसी को लेकर अब PVR-INOX ने मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर कर दिया है.

Bhool Chuk Maaf , Maddock Films (Photo Credits: Instagram)

PVR-Inox Vs Maddock Films: थिएट्रिकल रिलीज से ठीक पहले 'भूल चुक माफ' को अचानक ओटीटी पर रिलीज करने के फैसले ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा झटका दे दिया है. इसी को लेकर अब PVR-INOX ने मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भूल चुक माफ' को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था लेकिन आखिरी वक्त पर यह फिल्म सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई. PVR-Inox का दावा है कि इस अचानक हुए बदलाव से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

मैडॉक फिल्म्स की ओर से कहा गया कि देशभर में "बढ़ी हुई सुरक्षा ड्रिल्स" के चलते यह फैसला लिया गया. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि यह निर्णय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बने हालातों को देखते हुए लिया गया.

बॉक्स ऑफिस बनाम ओटीटी:

थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन और ओटीटी रिलीज़ के बीच का यह विवाद अब बॉलीवुड के बड़े विवादों में गिना जा रहा है. PVR-INOX जैसी मल्टीप्लेक्स दिग्गज कंपनियों को इस बदलाव से गहरा झटका लगा है क्योंकि उन्होंने फिल्म के लिए पहले से स्लॉट बुक कर रखे थे और प्रोमोशंस में भी निवेश किया था.

अब क्या होगा?

यह केस कोर्ट में है और आने वाले हफ्तों में यह देखना दिलचस्प होगा कि PVR-Inox को राहत मिलती है या नहीं. साथ ही, यह मामला भविष्य में फिल्म रिलीज की रणनीतियों पर भी असर डाल सकता है. क्या आपको लगता है कि फिल्मों की आखिरी वक्त पर ओटीटी रिलीज सही फैसला है या थिएटर को प्रायोरिटी मिलनी चाहिए?

Share Now

\