सोनाक्षी सिन्हा के सपोर्ट में आए महाभारत के दुर्योधन, साथी मुकेश खन्ना को दी ये सलाह
पुनीत इस्सर ने मुकेश खन्ना को सलाह देते हुए कहा कि जब पेड़ में फल लग जाते हैं तब उसे झुक जाना चाहिए.
केबीसी में रामायण (Ramayan) पर गलत जवाब देने के चलते लोगों पर निशाने पर रहने वाली सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का पीछा अब भी मानो नहीं छूट पाया है. तभी तो जैसे ही टीवी पर रामायण की शुरुआत हुई तो सोनाक्षी एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स निशाने पर आ गई. लेकिन इस मामले जैसे मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने सोनाक्षी को आड़े हाथ लिया तो कई लोग एक्ट्रेस की बचाव में सामने आ गए. महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने नितिन भारद्वाज और शत्रुघन सिन्हा के बाद अब पुनित इस्सर भी सोनाक्षी का बचाव करते दिखाई दे रहे हैं. महाभारत में दुर्योधन के किरदार से लोगों के बीच पहचान बनाने वाले पुनीत स्पॉटबॉय से खास बात करते सोनाक्षी का सपोर्ट किया.
पुनीत ने अपने इस बयान में कहा कि मुकेश खन्ना को ऐसा नहीं कहना चाहिए था. सोनाक्षी अगर रामायण के एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई तो इसका ये मतलब नहीं कि दुनिया का अंत हो गया. इसके साथ ही पुनीत ने मुकेश खन्ना के उस बयान की भी निंदा की जिसमे उन्होंने एकता कपूर के महाभारत बनाने पर सवाल उठाया था. पुनीत ने कहा कि मुकेश को ऐसी बातों से बचना चाहिए क्योंकि महाभारत पर किसी का कॉपीराइट नहीं है. कोई भी बना सकता है. साजिद नाडियाडवाला के दादा ने महाभारत पर फिल्म बनाई थी जो सुपरहिट रही थी.
इसके साथ पुनीत इस्सर ने मुकेश खन्ना को सलाह देते हुए कहा कि जब पेड़ में फल लग जाते हैं तब उसे झुक जाना चाहिए. आपको बता दे कि शत्रुघन सिन्हा ने भी मुकेश खन्ना पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुझे अपने तीनों बच्चों पर गर्व है. सोनाक्षी अपने दम पर स्टार बनी है. मुझे सोनाक्षी का करियर बनाने के लिए कोशिश नहीं करनी पड़ी. रामायण पर एक जवाब ना दे पाने के चलते उससे हिंदू होने का तमगा नहीं छीना जा सकता है.
इसके साथ शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि कुछ लोगों को मेरी बेटी से इसी बात की तकलीफ है कि वो रामायण पर जवाब नहीं पाई. लेकिन मैं पूछता हूं कि उन्हें रामायण का एक्सपर्ट किसने बनाया और किसने उन्हें हिंदू धर्म का रक्षक बनाया है.