पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों की मदद के लिए सलमान खान ने बढ़ाया हाथ, केंद्रीय मंत्री ने भी की प्रशंसा

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और फिल्म 'उरी' (Uri) की टीम के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) भी पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आ गए हैं.

सलमान खान (Photo Credits : Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और फिल्म 'उरी' (Uri) की टीम के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) भी पुलवामा हमले (Pulwama Attack)  में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आ गए हैं. सलमान ने अपने एनजीओ बींग ह्यूमन फाउंडेशन (Being Human Foundation)  की ओर से शहीद जवानों के परिजनों की मदद की है. गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने सलमान खान की तारीफ भी की.

किरण रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "बींग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की मदद करने के लिए शुक्रिया... सलमान खान. मैं खुद इस बात का ध्यान रखूंगा कि भारत के वीर अकाउंट में आपके द्वारा दिए गए चेक्स ठीक से पहुंच जाए."

यह भी पढ़ें:-  पुलवामा आतंकी हमले के बाद शाहरुख खान का ये पुराना फेक न्यूज वीडियो हुआ वायरल, जानें वजह

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की पत्नियों के लिए 300,000 रुपये डोनेट किए हैं. इसके अलावा बिग बी ने भी शहीद जवानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने का फैसला किया है. साथ ही विक्की कौशल स्टारर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की टीम ने भी 1 करोड़ की मदद की घोषणा की है. फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है.

Share Now

\