Priyanka Chopra ने Father’s Day पर पोस्ट की बेटी Malti Maria Jonas की बेहद क्यूट Photo, हुई Viral  

Priyanka Chopra Celebrates Father’ Day 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मारिया जोनस संग मिलकर फादर्स-डे बेहद खूबसूरत अंदाज में मनाया. प्रियंका ने इस खास मौके पर अपनी बेटी मालती की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका चेहरा तो दिखाई नहीं दिया लेकिन वह बेहद क्यूट अंदाज में नजर आई. फोटो में निक बेटी मालती को उनके पैरों पर खड़ा करते नजर आए.

मरून कलर की ड्रेस पहनी हुई मालती ने स्पोर्ट्स शूज पहना था जिस पर 'एमएम' लिखा हुआ था. इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, " पहले फादर्स डे की बधाई. हमारी नन्हीं गुड़िया के साथ आपको देखना मेरे लिए से खुशी की बात है. आई लव यू."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

निक जोनस ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

आपको बता दें कि जनवरी 2022 में मालती के जन्म के करीब 100 दिनों बाद उन्हें एनआईसीयू से बाहर निकाला गया और घर लाया गया. मालती का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था.