Priyanka Nick Wedding: हेलीकॉप्टर से होगी प्रियंका चोपड़ा की शानदार एंट्री, ये रही पूरी Details

हर लड़की की यह चाह होती है कि अपनी शादी में वह एक ग्रैंड एंट्री करें. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी जल्द ही निक जोनस (Nick Jonas) के साथ सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

हर लड़की की यह चाह होती है कि अपनी शादी में वह एक ग्रैंड एंट्री करें. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी जल्द ही निक जोनस (Nick Jonas) के साथ सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं. ऐसे में प्रियंका के हर फैन को यह जानने की जिज्ञासा है कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस अपनी शादी में किस प्रकार एंट्री करेंगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुतबिक प्रियंका चोपड़ा की एंट्री हेलीकॉप्टर से होगी. प्रियंका पहले मुंबई से उदयपुर के लिए रवाना होगी और फिर वह उदयपुर से उम्मैद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) हेलीकॉप्टर में जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका नहीं चाहती कि जब वह शादी के लिये जा रही हो, तब फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक करें.

रिपोर्ट के अनुसार, "29 नवंबर और 3 दिसंबर के लिये 1 ही हेलीकॉप्टर बुक किया गया है. 29 नवंबर को उदयपुर से प्रियंका हेलीकॉप्टर में रवाना होगी और फिर वो हेलीकॉप्टर सीधा उम्मैद भवन पैलेस में लैंड करेगा. अभी तक उन सभी लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है जो इस हेलीकॉप्टर में प्रियंका चोपड़ा के साथ सवार होंगे. निक जोनस भी इस सफ़र का हिस्सा बन सकते हैं. इसी हेलीकॉप्टर के माध्यम से मेहमानों को जोधपुर एयरपोर्ट से उम्मैद भवन पैलेस लेजाया जाएगा.

बता दें कि 22 नवंबर की रात को निक मुंबई पहुंचे थे. प्रियंका ने उनका स्वागत एक शानदार अंदाज में किया. उन्होंने निक के साथ एक सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, "वेलकम बेबी." यह भी पढ़ें:- Priyanka Nick Wedding: जोधपुर के इस आलीशान महल में होगी प्रियंका और निक की शादी, देखें तस्वीरें

Share Now

\