प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) इन दिनों अपना हनीमून मना रहे हैं. दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों के हनीमून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. वह बिकिनी पहनकर झूला झूलती हुई दिख रही हैं. निक ने इस वीडियो को शूट किया और फिर इसे अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी के रूप में शेयर किया है.
इस वीडियो के अलावा निक ने प्रियंका के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते वक्त उन्होंने लिखा कि, "मिस्टर एंड मिसेज जोनस." इस तस्वीर में प्रियंका निक को हग करती हुई नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें:- प्रियंका चोपड़ा ने की जोनस से शादी तो Wikipedia ने भी कर दिया ऐसा काम, आप खुद ही देखिए
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके अलावा जायरा वसीम और फरहान अख्तर भी अहम भूमिका में हैं. शोनाली बोस इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं. इस फिल्म में जायरा वसीम आयशा चौधरी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. प्रियंका और फरहान उनके मां-बाप का किरदार निभाते हुए दिखेंगे.