प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन 4 दिसंबर, मंगलवार की शाम को दिल्ली (Delhi) के होटल ताज (Taj Hotel) के दरबार हॉल (Durbar Hall) में रखा गया था. अब दिल्ली में हुए ग्रैंड रिसेप्शन के बाद खबर आ रही है कि प्रियंका और निक जल्द ही मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने यार और दोस्तों के लिए खास रिसेप्शन पार्टी आयोजित करने वाले हैं. इसी के साथ ये भी सुनने आ रहा है कि प्रियंका और निक शादी के बाद अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते शायद एक दूसरे को ज्यादा समय न दे पाएं. लेकिन वो अपने काम से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करेंगे.
डीएनए की खबर के अनुसार, प्रियंका और निक अभी अपनी मुंबई रिसेप्शन (Mumbai Reception) के लिए तैयार हो रहे हैं. प्रियंका के कुछ एड कैंपेन लाइनअप किए गए हैं जिसके लिए वो आनेवाले हफ्तों में शूट करेंगी. इसके बाद 15 या फिर 16 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जा सकती है."
इसके बाद प्रियंका अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky Is Pink) के लिए शूट करेंगी. प्रियंका की टीम क्रिसमस के दौरान एक छोटा सा ब्रेक लेगी. इस दौरान निकयांका (Nickyanka) एक खूबसूरत लोकेशन पर हनीमून मनाने जाएंगे. प्रियंका 27 दिसंबर के करीब विदेश रवाना हो जाएंगी और फिर जनवरी के पहले हफ्ते में मुंबई लौटेंगी.
रिपोर्ट में बताया गया कि अपे इस छोटे ट्रिप पर ही ये दोनों एक साथ मिलकर नए साल की शुरुआत करेंगे. भारत लौटने के बाद प्रियंका अपनी फिल्म का अहमदाबाद शेड्यूल पूरा करेंगी. अपने सभी वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद प्रियंका और निक दूसरे ट्रिप पर जाएंगे लेकिन इस बार वो एक दूसरे के काफी समय देंगे.
आपको बता दें कि प्रियंका और निक की दिल्ली रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शरीक हुए और उन्होंने शादी की बधाई दी.