Nick Jonas से तलाक लेने की खबरों पर Priyanka Chopra ने तोड़ी चुप्पी, नाम में बदलाव के चलते छिड़ी थी बहस

ग्लोबल आइकॉन कहीं जानेवाली प्रियंका चोपड़ा एक अभिनेत्री के साथ ही एक मजबूत पर्सनालिटी के रूप में महिला सशक्तिकरण का बढ़िया उदाहरण पेश करती हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से अपने नाम के आगे से जोनस सरनेम हटा दिया था.

बॉलीवुड Team Latestly|
Nick Jonas से तलाक लेने की खबरों पर Priyanka Chopra ने तोड़ी चुप्पी, नाम में बद                     <span>
                                <a class=
बॉलीवुड Team Latestly|
Nick Jonas से तलाक लेने की खबरों पर Priyanka Chopra ने तोड़ी चुप्पी, नाम में बदलाव के चलते छिड़ी थी बहस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

Priyanka Chopra on Divorce with Nick Jonas: ग्लोबल आइकॉन कहीं जानेवाली प्रियंका चोपड़ा एक अभिनेत्री के साथ ही एक मजबूत पर्सनालिटी के रूप में महिला सशक्तिकरण का बढ़िया उदाहरण पेश करती हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से अपने नाम के आगे से जोनस सरनेम हटा दिया था. अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी करने वाली प्रियंका के इस कदम को लोगों ने अलग-अलग नजरिये से देखा. वैसे उन्होंने न सिर्फ जोनस बालक अपना 'चोपड़ा' सरनेम भी हटाते हुए अपने नाम को केवल प्रियंका रखा था.

इस बात को लेकर उनके फैंस और फॉलोअर्स सोच में पड़ गए कि आखर अभिनेत्री ने ऐसा क्यों किया? स बात को लेकर ना ही प्रियंका और ना ही उनकी टीम की ओर से कोई सफाई दी गई. इसके चलते अटकलें लगाई जाने वाले कि कहीं प्रियंका निक से तलाक तो नहीं लेने जा रही हैं? इस बात को प्रियंका की मॉम मधु चोपड़ा ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

अब प्रियंका ने ई-टाइम्स को दिए बयान में सफाई पेश करते हुए कहा, "मैं नहीं जानती लेकिन मैं चाहती थी कि मेरे सरनेम्स मेरे ट्विटर हैंडल को मैच करे. मुझे आश्चर्य होता है कि इतनी छोटी सी बात भी इतनी बड़ी बन जाती है. ये केवल सोशल मीडिया है दोस्तों."

बता दें कि फिल्म 'द मैट्रिक्स रीसरेक्शन्स' (The Matrix Resurrections) में प्रियंका सती के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी सीरीज 'सिटाडेल' के लिए लंदन में शूट कर रही हैं.

Google News Telegram Bot
Download ios app