मुंबई, 16 अप्रैल: भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके अमेरिकी पॉपस्टार पति निक जोनस ने लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में अपनी बेटी मालती के साथ पहले साउंडचेक सहित कई फोटोज शेयर की हैं. इंस्टाग्राम पर निक ने मालती को पकड़े हुए अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की. यह भी पढ़ें: Alaya F का सिजलिंग ब्रालेट में दिखा किलर लुक, एक्ट्रेस की दिलकश अदाएं देख यूजर्स का दिल हुआ धक-धक (View Pics)
तस्वीर में, निक मालती को गोद में लिए स्टेज पर माइक पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मालती के सिर पर हेडफोन लगा हुआ है. निक ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया: उसका पहला साउंडचेक. रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने निक के साथ कई फोटोज शेयर कीं.
फोटो देखें:
Her first soundcheck ❤️ pic.twitter.com/JseoqWKZGn
— Nick Jonas (@nickjonas) April 15, 2023
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही शो 'सिटाडेल' में नजर आएंगी. यह शो की कहानी दो एजेंटों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसके अलावा, फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ भी नजर आएंगी.