नई दिल्ली: नवविवाहिता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी शादी के रिसेप्शन में शिरकत कर इसकी शोभा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद दिया है. प्रियंका ने बुधवार को ट्विटर (Twitter) पर कहा, "हमारे सम्मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से हमारी शोभा बढ़ाई. आपके विनम्र शब्दों और आशीर्वाद से प्रभावित हूं."
इस ट्वीट के साथ 'क्वांटिको' (Quantico) के अभिनेत्री ने एक तस्वीर भी साझा कि, जिसमें वह और उनके पति अमेरिकी गायक निक जोनास (Nick Jonas) व उनकी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) प्रधानमंत्री के साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. सफेद कुर्ता-पाजामे के साथ नेहरू जैकेट पहने मोदी ने नवविवाहिता को एक-एक गुलाब दिया और करीब 10 मिनट मंच पर बिताए.
A heartfelt thank you to our Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi ji for gracing us with your presence. Touched by your kind words and blessings. @nickjonas pic.twitter.com/ktGguBra0N
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 5, 2018
उन्होंने हाथ जोड़कर निक व प्रियंका के परिवार से मुलाकात की और हंसी-मजाक किया. बीते सप्ताह जोधपुर (Jodhpur) के उमेद भवन (Umaid Bhavan) में शादी के बाद प्रियंका व निक ने मंगलवार को यहां एक भव्य रिसेप्शन पार्टी की मेजबानी की थी.
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने की प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ लिखे गये आर्टिकल की आलोचना