प्रियंका चोपड़ा को हमेशा बिना किसी हिचकिचाहट के अपने विचार प्रकट करते हुए देखा गया है. महिलाओं के अधिकार के लिए प्रियंका हमेशा खड़ी रही हैं. 36 वें जन्मदिन पर प्रियंका ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'पर्पल पेबल प्रोडक्शन्स' के कर्मचारियों को एक ऐसा रिटर्न गिफ्ट दिया जिससे साफ जाहिर होता है कि वह उनका खास ख्याल रखती हैं. प्रियंका ने अपनी महिला कर्मचारियों के लिए प्रोडक्शन हाउस की पॉलिसी को बदलने का फैसला लिया. प्रियंका की मम्मी मधु चोपड़ा ने मिड-डे से बात करते हुए कहा कि, "हमें अपनी महिला कर्मचारियों के बारे में सोचना था क्योंकि हमारे ऑफिस में 80 % महिलाएं हैं. हम बस इतना चाहते थे कि महिलाओं की निजी जिंदगी का असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर न पड़े. प्रियंका ने महिलाओं के लिए फ्लेक्सिबल टाइमिंग्स की पॉलिसी रखी थी और हमारी कंपनी के सीनियर मेम्बर्स ने इसे सुधारा."
मधु चोपड़ा ने यह भी बताया कि, "हम महिलाओं को 12 हफ्तों की मैटरनिटी लीव देंगे. साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से भी मदद दी जाएंगी." उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के साथ पुरुषों को भी पैटरनिटी लीव लेने का अधिकार दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में उनके एक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ने 4 हफ्ते की पैटरनिटी लीव ली थी.
बता दें कि प्रियंका का प्रोडक्शन हाउस फिल्म 'नलिनी' को प्रोड्यूस करने जा रहा है. यह फिल्म रबिन्द्रनाथ टैगोर की जिंदगी के एक चैप्टर पर आधारित होगी. प्रियंका भी जल्द ही फिल्म 'भारत' की शूटिंग शुरू करेंगी. इस इस फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान को देखा जाएगा.