प्रियंका चोपड़ा कब बनेंगी मां? फैमिली प्लानिंग को लेकर दिया ये बड़ा बयान
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के प्रेग्नेंट (Pregnant) होने की अफवाह सोशल मीडिया पर हाल ही में कई बार फैल चुकी हैं. उनकी कुछ तस्वीरों को देखकर ऐसा कहा जा रहा था कि शायद वह मां बनने वाली हैं लेकिन ये रिपोर्ट्स सच साबित नहीं हुई.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के प्रेग्नेंट (Pregnant) होने की अफवाह सोशल मीडिया पर हाल ही में कई बार फैल चुकी हैं. उनकी कुछ तस्वीरों को देखकर ऐसा कहा जा रहा था कि शायद वह मां बनने वाली हैं लेकिन ये रिपोर्ट्स सच साबित नहीं हुई. अब प्रियंका ने फैमिली प्लानिंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक प्रियंका ने कहा है कि, "मैं हमेशा से मां बनना चाहती हूं और ये तब होगा जब भगवान चाहेंगे." इससे पहले प्रियंका के पति निक जोनस (Nick Jonas) ने भी एक शो में पिता बनने की इच्छा जाहिर की थी.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को मेट गाला 2019 के रेड कारपेट पर अलग अवतार में देखा गया था. उनके लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अलग लुक की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था.
यह भी पढ़ें:- क्या प्रेग्नेंट है प्रियंका चोपड़ा? इस तस्वीर को देख हैरान हुए फैन्स
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी. फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम भूमिका में है. शोनाली बोस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं. इस फिल्म के कुछ हिस्सों को दिल्ली में फिल्माया गया है. जल्द ही मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.