मुंबई: अभिनेता प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) को शाह रूल के 'मूव बैक' (Mook Back) म्यूजिक वीडियो में उनकी फिल्मकार पत्नी सान्या सागर (Sanya Sagar) ने निर्देशित किया है. यह गाना कनाडा के हिप-हॉप कलाकार मिली सोच और मुंबई के अंग्रेजी-हिंदी रैपर शाह रूल ने मिलकर बनाया है. शाह रूल हाल ही में 'गली बॉय' में दिखाई दिए थे. सान्या ने म्यूजिक वीडियो को फिल्माया, निर्देशित और संपादित किया है.
प्रतीक बब्बर का यह पहला म्यूजिक वीडियो होने के साथ-साथ उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी के निर्देशन में काम किया है. दोनों ने इस साल की शुरुआत में शादी की थी. प्रतीक को निर्देशन देने के बारे में सान्या ने कहा, "प्रतीक हमेशा से शाह रूल के म्यूजिक के बड़े प्रशंसक रहे हैं और उन्होंने वास्तव में हमारी बहुत मदद की. उन्होंने इसमें अभिनय करने की पेशकश की और इसके अलावा उन्होंने इसे करने के लिए अपने तरीके को बदल दिया."
यह भी पढ़ें: प्रतीक बब्बर ने शेयर की पत्नी सान्या सागर की टॉपलेस फोटो, पिछले महीने हुई थी शादी
सान्या ने कहा, "उन्होंने कुछ कड़ियों को निकाल दिया, क्योंकि हमारा शूट काफी सस्ता था और उनकी मदद से जैसा कि हम उम्मीद कर रहे थे यह उससे बेहतर दिखाई देने लगा." प्रतीक ने कहा कि जिस तरह से उनकी पत्नी ने पूरा शो चलाया, उस पर उन्हें गर्व है.