Prateik Babbar Changes Surname: प्रतीक बब्बर ने बदला सरनेम, अब कहलाएंगे 'प्रतीक स्मिता पाटिल', पिता राज बब्बर से तोड़ा नाता
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने आधिकारिक रूप से अपना सरनेम बदल लिया है. अब वह प्रतीक स्मिता पाटिल (Prateik Smita Patil) के नाम से पहचाने जाएंगे. उन्होंने यह फैसला अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल (Smita Patil) को श्रद्धांजलि देने के लिए लिया है.
Prateik Babbar Changes Surname: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने आधिकारिक रूप से अपना सरनेम बदल लिया है. अब वह प्रतीक स्मिता पाटिल (Prateik Smita Patil) के नाम से पहचाने जाएंगे. उन्होंने यह फैसला अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल (Smita Patil) को श्रद्धांजलि देने के लिए लिया है. हाल ही में प्रतीक ने एक इंटरव्यू में अपने नाम बदलने के पीछे की वजह साझा की. उन्होंने कहा, "मैं अपने दिल और आत्मा की शांति के बारे में सोच रहा हूं, न कि इस बात की कि इसका मेरे करियर पर क्या असर पड़ेगा. मुझे सिर्फ अपने नाम को लेकर संतुष्टि चाहिए." प्रतीक ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपनी मां की विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं और पिता राज बब्बर (Raj Babbar) के नाम से कोई जुड़ाव नहीं रखना चाहते.
राज बब्बर और परिवार से तोड़ा नाता
प्रतीक ने 14 फरवरी 2025 को प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से शादी की, लेकिन उन्होंने इस खास मौके पर अपने पिता राज बब्बर, सौतेले भाई आर्य बब्बर (Aarya Babbar) और सौतेली बहन जूही बब्बर सोनी (Juhi Babbar Soni) को आमंत्रित नहीं किया. इस मुद्दे ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. प्रतीक ने इसपर ज्यादा बात करने से इनकार किया और कहा, "जब सही समय आएगा, तब इसपर बात करूंगा. अभी इसे यहीं रहने दें. यह थोड़ा जटिल मामला है."
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी की तस्वीरें
वर्क फ्रंट पर व्यस्त हैं प्रतीक स्मिता पाटिल
प्रतीक आखिरी बार ‘धूम धाम’में यामी गौतम और प्रतीक गांधी के साथ नजर आए थे. उनकी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) है, जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ दिखाई देंगे. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास (A.R. Murugadoss) कर रहे हैं और यह 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.