Prabhu Deva's Wedding: प्रभुदेवा ने मई में फिजियोथेरेपिस्ट संग की शादी: रिपोर्ट
प्रभु देवा (Image Credit: Instagram)

प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ने मुंबई की रहने वाली फिजियोथेरिपिस्ट डॉ. हिमानी (Dr. Himani) के साथ मई में लॉकडाउन के दौरान चोरी-चुपके शादी कर ली है. हिमानी मुंबई के साकीनाका इलाके की रहने वाली हैं और शादी मई में चेन्नई में हुई थी.

दोनों की मुलाकात उस समय हुई जब प्रभुदेवा का डॉ. हिमानी से उनकी पीठ और पैरों का इलाज चल रहा था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल मार्च में दोनों चेन्नई पहुंचे और शादी से पहले दो महीने के लॉकडाउन में लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. शादी प्रभुदेवा के घर पर संपन्न हुई, जहां केवल करीबी रिस्तेदारों ने हिस्सा लिया था. यह भी पढ़े: Radhe: Your Most Wanted Bhai: सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग हुई शुरू, देखें सेट पर कैसे रखी जा रही है सावधानी 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prrabhudeva (@prabhudevaofficial)

शादी की खबर की पुष्टि करते हुए प्रभुदेवा के बड़े भाई राजू सुंदरम ने ईटाइम्स को बताया, "वेल, आपके पास डिटेल्स है. हम प्रभुदेवा की शादी को लेकर काफी खुश हैं." प्रभुदेवा की यह दूसरी शादी है. उनकी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है.